अ.८. ७. स्वतन्त्र कृतियों के साथ एकत्रीकरण

दस्तावेज़ या उससे व्युत्पन्न कृतियों का अन्य व भिन्न व स्वतन्त्र दस्तावेज़ों या कृतियों के साथ एक ही जिल्द में या एक ही वितरण माध्यम में सङ्कलन, दस्तावेज़ का परिवर्तित अनुरूप नहीं कहलायेगा, बशर्ते कि सङ्कलन पर कोई सर्वाधिकार का दावा नहीं किया जाये। एेसे सङ्कलन को "एकत्रीकरण"कहा जाता है, और केवल सङ्कलित होने की ही वजह से यह अनुमति पत्र उन आत्मपूर्ण कृतियों पर लागू नहीं होता जो इस दस्तावेज़ के साथ सङ्कलित हैं यदि वे खुद दस्तावेज़ से व्युत्पन्न कृतियाँ न हों तो। यदि विभाग ३ की आवरण पाठ्य वाली शर्तें दस्तावेज़ की इन प्रतियों पर लागू हैं तो यदि दस्तावेज़ पूरे एकत्रीकरण के एक चौथाई से कम है तो दस्तावेज़ के आवरण पाठ्य एकत्रीकरण के अन्दर केवल इसी दस्तावेज़ के आवरण में यह सकते हैं, अन्यथा यह पाठ्य पूरे एकत्रीकरण के आवरणों पर उपलब्ध होने चाहिये।

1
Hosted by www.Geocities.ws