अ.७. ६. दस्तावेज़ों का सङ्कलन

आप इस दस्तावेज़ और अन्य दस्तावेज़ों को सङ्कलित करके इस अनुमतिपत्र के तहत प्रकाशित कर सकते हैं, और सभी दस्तावेज़ों की अनुमति पत्र की अलग अलग प्रतियों को हटाकर उसकी एक ही प्रति रख सकते हैं जो कि सङ्कलन में शामिल हो, बशर्ते कि अन्य सभी परिवर्तनों के मामलों में आप सभी दस्तावेज़ों की शब्दशः प्रति बनाने के लिये इस अनुमति पत्र के नियमों का पालन करें।

आप इस सङ्कलन में से एक दस्तावेज़ निकाल कर अलग से इस अनुमति पत्र के तहत वितरित कर सकते हैं, बशर्ते कि आप इस दस्तावेज़ में इस अनुमतिपत्र की प्रति शामिल करें व अन्य सभी परिवर्तनों के मामलों में आप दस्तावेज़ की शब्दशः प्रति बनाने के लिये इस अनुमति पत्र के नियमों का पालन करें।

1
Hosted by www.Geocities.ws