अ.९. ८. अनुवाद

अनुवाद एक तरह का परिवर्तन माना जाता है, अतः आप दस्तावेज़ के अनुवाद को विभाग ४ की शर्तों के तहत वितरित कर सकते हैं। अपरिवर्तनीय विभागों के बदले अनुवादित विभाग डालने के लिये सर्वाधिकार धारकों से विशेष अनुमति लेने की आवश्यकता है, लेकिन आप सभी या कुछ अपरिवर्तनीय विभागों के अनुवाद मूल विभाग को हटाये बिना शामिल कर सकते हैं। आप इस अनुमति पत्र का अनुवाद शामिल कर सकते हैं बशर्ते के आप अनुमति पत्र का मूल अङ्ग्रेज़ी अनुरूप भी शामिल करें। अनुवादित व मूल अङ्ग्रेज़ी अनुरूप के बीच असहमित होने पर मूल अङ्ग्रेज़ी अनुरूप लागू होगा।

1
Hosted by www.Geocities.ws