अ.१२. परिशिष्ट

किसी स्वलिखित दस्तावेज़ में इस अनुमतिपत्र का प्रयोग करने के लिये, दस्तावेज़ में इस अनुमति पत्र की एक प्रति जोड़ें और शीर्षक पृष्ठ के तुरन्त बाद यह सर्वाधिकार व अनुमति सूचना जोड़े:

सर्वाधिकार ℗ वर्ष आपका नाम।

इस दस्तावेज़ को प्रतिलिपित, परिवर्तित और/या वितरित करने की अनुमति ग्नू मुक्त प्रलेखन अनुमति पत्र अनुरूप या मुक्त तन्त्रांश संस्था द्वारा प्रकाशित किसी भी बाद के अनुरूप के तहत दी जाती है; इसके तहत अपरिवर्तनीय विभाग हैं उनके शीर्षकों की सूची दीजिये, अग्र आवरण पाठ्य हैं उनके शीर्षकों की सूची दीजिये, और पृष्ठ आवरण पाठ्य हैं सूची। "ग्नू मुक्त प्रलेखन अनुमति पत्र" शीर्षित विभाग में अनुमित पत्र की एक प्रति शामिल है।.

यदि आपके कोई भी अपरिवर्तनीय विभाग नहीं हैं तो अपरिवर्तनीय विभागों की सूची देने के बजाय लिखिये, "कोई अपरिवर्तनीय विभाग नहीं", यदि आपके कोई भी अग्र आवरण पाठ्य नहीं हैं तो "अग्र आवरण पाठ्यों की सूची" देने के बजाय लिखिये, "कोई अग्र आवरण पाठ्य नहीं"; इसी प्रकार पृष्ठ आवरण पाठ्य के लिये।

यदि आपके दस्तावेज़ में कार्यक्रम कूट के उदाहरण हैं तो हम इनका प्रकाशन अपनी पसन्द के मुक्त तन्त्रांश अनुमति पत्र के तहत करने की सिफ़ारिश करते हैं, उदाहरणार्थ ग्नू आम सार्वजनिक अनुमति पत्र, ताकि उनका मुक्त तन्त्रांश में प्रयोग हो सके।

1
Hosted by www.Geocities.ws