अ.११. १०. इस अनुमति पत्र के भविष्य में संशोधन

मुक्त तन्त्रांश संस्था समय समय पर ग्नू मुक्त प्रलेखन अनुमति पत्र के नये संशोधित अनुरूप प्रकाशित कर सकती है। यह नये अनुरूप उद्देश्यतः वर्तमान अनुरूप के समान ही होंगे, लेकिन किसी नयी समस्या या मसले को सुलझाने के लिये कुछ फ़र्क हो सकते हैं। http://www.gnu.org/copyleft/ को देखें।

अनुमति पत्र के प्रत्येक अनुरूप को एक अनुरूप क्रमाङ्क दिया जाता है। यदि दस्तावेज़ यह दर्शाता है कि अनुमति पत्र का अमुक अनुरूप क्रमाङ्क "या कोई भी बाद का अनुरूप" उस पर लागू होता है, तो आप या तो उसी अनुरूप की शर्तों का पालन कर सकते हैं या मुक्त तन्त्रांश संस्था द्वारा प्रकाशित(मसौदे के तौर पर नहीं) उस के बाद के अनुरूप का पालन कर सकते हैं। यदि दस्तावेज़ में कोई भी अनुरूप क्रमाङ्क नहीं दर्शाया गया है तो आप मुक्त तन्त्रांश संस्था द्वारा प्रकाशित(मसौदे के तौर पर नहीं) कोई भी अनुरूप चुन सकते हैं।

1
Hosted by www.Geocities.ws