अ.३. २. शब्दशः प्रति बनाना

आप दस्तावेज़ की किसी भी माध्यम में प्रतिलिपि बना सकते हैं और वितरित कर सकते हैं, व्यावायसायिक व अव्यावसायिक, दोनो ही तौर पर, बशर्ते कि यह अनुमति पत्र, सर्वाधिकार सूचिकायें, और अनुमति पत्र सूचिका, जिसमे यह लिखा हो कि यह अनुमति पत्र दस्तावेज़ पर लागू होता है, सभी प्रतियों में शामिल किया जाता है, और इस अनुमति पत्र की शर्तों के अलावा आप और कोई शर्त न जोड़ें। अपनी वितरित प्रतियों पर आप किसी प्राविधिक तरीके से पढ़ने या पुनः प्रति बनाने पर बाधा या नियन्त्रण नहीं डाल सकते हैं। लेकिन आप प्रतियों के एवज में हर्जाना स्वीकार कर सकते हैं। यदि आप काफ़ी अधिक मात्रा में प्रतियाँ वितरित करते हैं तो आपको विभाग ३ की शर्तों का भी पालन करना होगा।

ऊपर वर्णित शर्तों के अनुसार ही आप प्रतियाँ उधार दे सकते हैं, और उनका सार्वजनिक प्रदर्शन भी कर सकते हैं।

1
Hosted by www.Geocities.ws