विचार क्रान्ति के बीजों से क्रान्ति की केसरिया फसल लहलहा उठे

(जीवट है, तो महाक्रान्ति की चिनगारी को आग और आग को दावानल बनने में सहयोग दें)

युग बदलने के लिए बहुत बड़े काम करने पड़ेंगे; परन्तु यह काम नौकरों से नहीं हो सकेगा। यह काम भावनाशीलों का है, त्यागियों का है। हमको भावनाशील आदमियों की जरूरत है, जिनको हम प्रामाणिक कह सकें, जिनको हम परिश्रमी कह सकें। जो परिश्रमी हैं, वे प्रामाणिक नहीं हैं और वे जो प्रामाणिक हैं, वे परिश्रमी नहीं हैं और वे जो प्रामाणिक और परिश्रमी हैं, उनको मिशन की जानकारी नहीं है। हमारे पास समय बहुत कम है। हमको आदमियों की जरूरत है। अगर आप स्वयं उन आदमियों में शामिल होना चाहते हों, तो आइए आपका स्वागत करते हैं और आपको यह विश्वास दिलाते हैं कि आप जो भी काम करते हैं, उन सब कामों की बजाय यह बेहतरीन धंधा है। इससे बढ़िया धंधा और कोई नहीं हो सकता। हमने किया है, इसलिए आपको भी यकीन दिला सकते हैं कि यह बहुत फायदे का धंधा है।

हमें अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करने के लिए आपकी सहायता की जरूरत है। हमको उनकी जरूरत है, जो राष्ट्र के निर्माण में काम आ सकें। नये वर्ग में, नये क्षेत्र में जाने के लिए आप सब हमारी मदद कर दीजिए।

क्या काम करेंगे? हमने एक बहुत ही शानदार भवानी तलवार निकाली है। ऐसी शानदार योजना दुनिया में आज तक नहीं बनी। क्या बनी है? हमने हर दिन पढ़े-लिखे को नियमित रूप से बिना मूल्य युग-साहित्य पढ़ाने की योजना बनायी है। आप पढ़े-लिखे लोगों तक हमारी आवाज पहुँचा दीजिए। हमारी जलन को, हमारी विचारणा की चिनगारियों को पहुँचा दीजिए।

लोगों से आप यह मत कहना कि गुरुजी बड़े सिद्ध-पुरुष हैं, बड़े महात्मा हैं और सबको वरदान देते हैं, वरन् यह कहना कि गुरुजी एक ऐसे व्यक्ति का नाम है, जिनके पेट से आग निकलती है, जिनकी आँखों में से शोले निकलते हैं। आप ऐसे गुरुजी का परिचय कराना, सिद्ध-पुरुष का नहीं।

हमारे विचारों को आप पढ़िए और हमारी आग की चिनगारी को, जो प्रज्ञा-अभियान के अन्तर्गत युग-साहित्य के रूप में लिखना शुरू किया है, उसे लोगों में फैला दीजिए। जीवन की वास्तविकता के सिद्धान्त को समझिए, ख्वाबी दुनिया में से निकलिए और आदान-प्रदान की दुनिया में आइए।

आपके नजदीक जितने आदमी हैं, उनमें आप हमारे विचार फैला दीजिए। हमको आगे बढ़ने दीजिए, सम्पर्क बनाने दीजिए और आप हमारी सहायता कर दीजिए; ताकि हम उन विचारशीलों के पास, शिक्षितों के पास जाने में समर्थ हो सकें। इससे कम में हमारा काम चलने वाला नहीं है और न ही हमें सन्तोष होगा।

मित्रो! हमारे विचारों को लोगों को पढ़ने दीजिए। जो हमारे विचार पढ़ लेगा, वही हमारा शिष्य है। हमारे विचार बड़े पैने हैं, तीखे हैं। हमारी सारी शक्ति हमारे विचारों में समाहित है। दुनिया को हम पलट देने का जो दावा करते हैं, वह सिद्धियों से नहीं, अपने सशक्त विचारों से करते हैं। आप इन विचारों को फैलाने में हमारी सहायता कीजिए।

विश्व चेतना का उद्घोष दसों दिशाओं में गूँज रहा है। उसी की लालिमा का आभास अन्तरिक्ष के हर प्रकोष्ठ में परिलक्षित हो रहा है। न जाने किसका पाञ्चजन्य बज रहा है और एक ही ध्वनि नि:सृत कर रहा है-बदलाव! बदलाव!! बदलाव!!! उच्चस्तरीय बदलाव-समग्र बदलाव। यही होगी अगले समय की प्रकृति और नियति। मनुष्यों में से जिनमें भी मनुष्यता जीवित होगी, वे यही सोचेंगे-यही करेंगे।

शान्तिकुञ्ज की युग निर्माण योजना द्वारा युग-साहित्य इन्हीं दिनों सृजा गया है। जिसका मूल्य प्राय: कागज, स्याही जितना ही रखा गया है। कॉपीराइट भी किसी का नहीं है। कोई भी छाप सकता है।

जैसे श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता को सभी तीर्थों की यात्रा कराई, वैसे ही आप भी हमें (विचार रूप में) संसार भर के तीर्थ, प्रत्येक गाँव, प्रत्येक घर में ले चलें। हमारे विचार क्रान्ति के बीज हैं, जो अगले दिनों धमाका करेंगे। तुम हमारा काम करो, हम तुम्हारा काम करेंगे।

क्रान्ति के बीज किसी महान् विचारक के दिमाग में जमते हैं। वहाँ से फूल-फलकर क्रान्तिधर्मी-साहित्य के रूप में बाहर आते हैं और संक्रामक रोग की तरह अन्य दिमागों में उपजकर बढ़ते हैं। सिलसिला जारी रहता है। क्रान्ति की उमंगों की बाढ़ आती है। सब ओर क्रान्ति का पर्व मनने लगता है। चिनगारी से आग और आग से दावानल बन जाता है। बुरे-भले सब तरह के लोग उसके प्रभाव में आते हैं। कीचड़ और दलदली क्षेत्र में भी आग लग जाती है।

ऐसे में नियति का नियंत्रण करने वाली अदृश्य सत्ता परिवर्तन के क्रान्तिकारी आवेग से भरी प्रतीत होती है। तोपों की गरज, फौजों के कदमों के धमाके, बड़े-बड़े सत्ताधीशों के अध:पतन और समूचे विश्व में व्यापक उथल-पुथल के शोरगुल से भरे ये क्रान्ति के समारोह हर ओर तीव्र विनाश और सशक्त सृजन की बाढ़ ला देते हैं। क्रान्ति के इस पर्व में दुनिया को गलाने वाली कढ़ाई में डाल दिया जाता है और वह नया रूप, नया आकार लेकर निकल आती है। महाक्रान्ति के इस पर्व में ऐसा बहुत कुछ घटित होता है, जिसे देखकर बुद्धिमानों की बुद्धिमत्ता चकरा जाती है और प्राज्ञों की प्रज्ञा हास्यास्पद बन जाती है।

वर्तमान युग में विचार-क्रान्ति के बीजों के चमत्कारी प्रभावों से क्रान्ति की केसरिया फसल लहलहा उठी है। परिवर्तन की ज्वालाएँ धधकने लगी हैं। क्रान्ति के महापर्व की उमंगों की थिरकन चहुँ ओर फैल रही है। ये वही महान् क्षण हैं, जब विश्वमाता अपनी ही सन्तानों के असंख्य आघातों को सहते हुए असह्य वेदना और आँखों में आँसू लिए अपना नवल सृजन करने को कटिबद्ध है।

संकलन-सन्दर्भ:) अखण्ड ज्योति, नवम्बर १९९४ ,पृ.सं. -४३, (२) समस्याएँ आज की, समाधान कल के --पृ.सं.-२८, (३) शिक्षा ही नहीं विद्या भी, पृ.सं.-१०, (४) वाङ्मय-शिक्षा एवं विद्या, पृ.सं.-५/३५, (५) अखण्ड ज्योति, अक्टूबर-१९९७, पृ.सं.-२८, (६) अखण्ड ज्योति, क्रान्ति विशेषांक, सितम्बर -१९९७, पृ.सं. १ (७) प्रज्ञा अभियान (पाक्षिक) १ फरवरी १९९८।

 

The Clarion Call of the Time-Spirit (Mahakal)

Please read and inspire others to read it daily.

The seeds of illumined transmuting intelligence will sprout and grow to usher in the golden era of truth and righteousness on earth – An open invitation to all awakened souls to join the ranks of Peaceful Warriors of Spirit for spiritual transformation of humanity.

To intrinsically and qualitatively change humanity is indeed a Herculean task and paid workers or servants cannot do it. This work is for the awakened souls ready to dedicate them to selfless service for upliftment of humanity into the illumined realm of unitive consciousness of spirit. I need those noble souls who are both honest and hard working. At present, those who are honest are not hard working and those who are hard working are not honest; and those who are both hard working as well as honest, are unaware of the Time-Spirit’s call (Mahakal’s call) for divination of human consciousness. I have very little time in this embodiment and I need worthy collaborators and colleagues to carry forward my Divine Mission of transmutation to its culmination. I heartily welcome all who can offer themselves unconditionally for this noble cause. It is my assurance to you that this will be the most rewarding undertaking. I have been doing it myself ever since I was in my early teens and hence this assurance.

I need you to expand the reach of this Divine Mission. I need those who can contribute to the building up of a new nation, a new world of divinised human beings. All of you! Please take me to new regions, new territories and to new classes of people. The Mission that I have initiated is unique of its kind. The heart of this Mission is to take the consciousness transforming literature that I have written and which has been made available at negligible cost to every noble and educated person in the world. My humble request to all of you is to spread the sparks of the illumination behind my inspired words as far and wide as you can.

When you introduce me to others, please do not introduce me as a great yogi and saint endowed with occult powers, who can grant boons to whosoever beseeches the same from him. Instead, introduce me as a person who has a burning fire in his heart and firy sparks in his eyes for the real welfare of humanity.

My request to all of you who have responded to my ardent call is to read and understand my thoughts and vision and spread them across the entire globe. Please detach yourself from the dreamland filled with selfish motives and join the wakefulness of Spirit, which embraces the whole creation in its love-filled bosom.

Please take my inspired words to everyone close to you who is ready to be awakened, especially the thinkers and intellectuals of society. There is no copyright on my writings and these can be printed / published by any one.

Anyone who will read and assimilate my message of spiritual awakening is my disciple. All my spiritual energy is condensed in my words. My resolve of “Ushering in the golden era of truth and righteousness on earth” is not because of any occult powers that I might be possessing or a flight of fancy but because of the strength and energy behind my inspired vision.

The murmuring of advent and descent of cosmic consciousness on earth can be heard in all the directions. Every invisible subtle particle in the universe is resonating with it. It feels like the roar of “Panchjanya Shankha” of Lord Krishna proclaiming – Change! Change!! Change!!! – Nothing but a total transmuting change – a paradigm shift in human consciousness.

Just as the epical character “Shravan Kumar” took his parents to all pilgrimage centers, please take me, in the form of my written and spoken words, to all corners of the earth. They are surcharged with the transmuting energy of the Supreme Spirit.

Let me assure you that if you unconditionally dedicate yourselves to this Divine Mission, your own worldly responsibilities will be properly taken care of.

The seeds of all soul-level revolutions originate from the minds of illumined thinkers and seers. Their inspiring literature spreads like a wild fire to other receptive minds. The process continues as ripple effect and spreads globally. The sparks join together and transform themselves into all-encompassing Effulgent Light – chasing all that is impure, obscure, wicked, divisive – in one word Evil.

The Invisible Cosmic Intelligence that upholds the universe is ready to bring about this revolutionary paradigm shift in human consciousness. With the roar of canons, the marching sound of the armies and fall of the mighty rulers, tremendous revolutionary changes at global level are helping in the destruction of the forces of darkness and preparing the ground for descent of light of the Divine Spirit. Apparently the world scene presents a state of total darkness – where Evil reigns supreme. But beneath this eastern horizon golden Light of Dawn is preparing to burst forth. Let us stand firm in this hour of trial and tribulation on the strength of – Hope, Faith and Love.

The miracle–like influence of the sprouting seeds of a revolutionary seer-vision has unobtrusively started spreading in all directions. The Hour of God has arrived. Let all those, who can hear, hark the call and consciously choose to be the Peaceful Warriors of Spirit for creating Divine Life on earth.

-Pandit Sriram Sharma Acharya