तेरा नूर सबमें समाया हुआ है, ये संसार तेरा बनाया हुआ है

तेरा नूर सबमें समाया हुआ है,
ये संसार तेरा बनाया हुआ है।

रमा है तू फूलों में मानिन्द बू के,
जगत में तू ही जगमगाया हुआ है।
तेरा नूर सबमें समाया हुआ है,
ये संसार तेरा बनाया हुआ है॥
तेरा नूर सबमें समाया हुआ है, तेरा नूर सबमें समाया हुआ ॥

चमकते हैं दुनियाँ में जो चाँद-सूरज,
उजेला वो तुझसे ही पाया हुआ है।
तेरा नूर सबमें समाया हुआ है,
ये संसार तेरा बनाया हुआ है॥
तेरा नूर सबमें समाया हुआ है, तेरा नूर सबमें समाया हुआ ॥

भलाई बुराई सभी को तू देखे,
नहीं छिपता तुझसे छिपाया हुआ है।
तेरा नूर सबमें समाया हुआ है,
ये संसार तेरा बनाया हुआ है॥
तेरा नूर सबमें समाया हुआ है, तेरा नूर सबमें समाया हुआ ॥

सजा और मजा तू ही देता है सबको,
भरेगा जो जिसने कमाया हुआ है।
तेरा नूर सबमें समाया हुआ है,
ये संसार तेरा बनाया हुआ है॥
तेरा नूर सबमें समाया हुआ है, तेरा नूर सबमें समाया हुआ ॥

सिफारिश न झूठी चलेगी किसी की,
यह वेदों में सबको बताया हुआ है।
तेरा नूर सबमें समाया हुआ है,
ये संसार तेरा बनाया हुआ है॥
तेरा नूर सबमें समाया हुआ है, तेरा नूर सबमें समाया हुआ ॥

तू है सबका मालिक गरीबों का परवर,
जहाँ कुल तेरा ही बसाया हुआ है।
तेरा नूर सबमें समाया हुआ है,
ये संसार तेरा बनाया हुआ है॥
तेरा नूर सबमें समाया हुआ है, तेरा नूर सबमें समाया हुआ॥