महाकाल के तेवर समझें, दण्ड के नहीं-पारितोषिक के पात्र बनें

"कृपया इसे एक बार नित्य पढ़ें, पढ़ायें।"

साहस ने हमें पुकारा है। समय ने, युग ने, कर्तव्य ने, उत्तरदायित्व ने, विवेक ने, पौरुष ने हमें पुकारा है। यह पुकार अनसुनी न की जा सकेगी। आत्मनिर्माण के लिए, नव निर्माण के लिए हम काँटों से भरे रास्तों का स्वागत करेंगे और आगे बढ़ेंगे। लोग क्या कहते और क्या करते हैं, इसकी चिन्ता कौन करे? अपनी आत्मा ही मार्गदर्शन के लिए पर्याप्त है। लोग अँधेरे में भटकते हैं-भटकते रहें, हम अपने विवेक के प्रकाश का अवलम्बन कर स्वत: ही आगे बढ़ेंगे। कौन विरोध करता है, कौन समर्थन, इसकी गणना कौन करे? अपनी अन्तरात्मा, अपना साहस अपने साथ है। सत्य के लिए, धर्म के लिए, न्याय के लिए हम एकाकी आगे बढ़ेंगे और वही करेंगे, जो करना अपने जैसे सजग व्यक्ति के लिए उचित और उपयुक्त है।

परिवर्तन के लिए समर्थ साहस की अपेक्षा की जाती है। संसार में साहस मिट गया है, यौवन की उमंगें भीरुता ने ग्रस ली हैं, हम स्वयं को इस कलंक से कलंकित न होने देंगे और कोई न सही हम अकेले ही आगे बढ़ेंगे, बढ़ रहे हैं, वहाँ तक बढ़ते जायेंगे जहाँ तक की प्रस्तुत अवांछनीय परिस्थितियों, विडम्बनाओं और विचारणाओं का अन्त न हो जायेगा। युग को बदलना है इसलिए अपने दृष्टिकोण और क्रियाकलाप का परिवर्तन साहस या दुस्साहस पूर्वक करना ही होगा। इसके अतिरिक्त कोई मार्ग नहीं है।

हम युग की पुकार का बार-बार उद्घोष कर रहे हैं। उचित है कि समय रहते इस युग पुकार को सुन लिया जाय। न सुना जायेगा तो हम अधिक क्या कहें सिर्फ चेतावनी भर देते हैं कि अगले ही दिनों महाकाल प्रतिभाओं को व्यक्तिगत स्वार्थ साधना में जुते रहने से मुक्त करा लेगा। कोई धन का मनमाना अपव्यय न कर सकेगा। किसी की बुद्धि व्यक्तिगत तृष्णा की पूर्ति में न लगी रहने पायेगी, किसी का बल वासना की पूर्ति में संलग्न न रहने दिया जायेगा।

नोट करने वाले नोट कर लें, जिसे हम स्वेच्छा एवं सज्जनता से अनुदान के रूप में माँग रहे हैं, यदि वह लोगों से देते न बना, तो वह दिन दूर नहीं जबकि हर कृपण से इन दैवी विभूतियों को महाकाल लात मारकर उगलवा लेगा और तब बहुत देर तक कसक-कराह भरा दर्द सहना पड़ेगा। आज वह त्याग, उदारता, आत्मसंतोष और ऐतिहासिक यश के साथ किया जा सकने का अवसर है।

अगले दिनों संसार में एक भी व्यक्ति अमीर न रह सकेगा। पैसा बँट जायेगा, पूँजी पर समाज का नियंत्रण होगा और हम सभी केवल निर्वाह मात्र के अर्थ साधन उपलब्ध कर सकेंगे।

बुद्ध के अनुयायियों ने उत्सर्ग की हवा बहायी, तो युवक-युवती, यौवन और वैभव का सुख छोड़कर परमार्थ प्रयोजन के लिए भिक्षुक-भिक्षुणी का कष्ट साध्य जीवन जीने के लिए तत्पर हो गये। गाँधी की आँधी चली तो आवश्यक कामों और रंगीन सपनों को पैरों तले कुचलते हुए लाखों मनस्वी जेल यातनाएँ और फाँसी, गोली खाने के लिए चल पड़े। उस समय लोगों ने उन्हें भले ही नासमझ कहा हो; किन्तु इतिहास साक्षी है कि वह निर्णय उनके लिए सौभाग्य एवं सुयश का द्वार खोल गया, वे धन्य हो गये।

इन दिनों भी महाकाल प्रतिभाओं को युग-नेतृत्व के लिए पुकार रहा है। सुयोग एवं सौभाग्य का अनुपम अवसर सामने है। वासना, तृष्णा एवं अहंता के कुचक्र को तोड़कर जो योद्धा-सृजन सैनिक आगे बढ़ेंगे, वे दिव्य अनुदानों के भागीदार बनेंगे। जो उनसे चिपके रहने का प्रयास करेंगे, वे दुहरी हानि उठायेंगे। महाकाल उन कुचक्रों को अपने भीषण प्रहार से तोड़ेगा, तब उससे चिपके रहने वालों पर क्या बीतेगी, सम्भवत: इसका अनुमान भी कोई लगा न पाये।

अच्छा हो लोग विवेक की बात स्वीकार करें, भीषण पश्चाताप और पीड़ा से बचें, अनुपम सौभाग्य, सुयश के भागीदार बनें।

—पं०श्रीराम शर्मा आचार्य

‘‘युग की पुकार अनसुनी न करें - युग की पुकार जिसे सुना ही जाय’’ पुस्तक से

 

Hark to the Clarion Call of Mahakal (The Timeless Spirit) and be Blessed and Glorified


Please read and inspire others to read it daily.

An unambiguous wake-up call has gone forth from the deeps of the Eternal Timeless Spirit for humanity to cooperate in the ushering in of a New Era of Harmony, Hope and Peace. Unlucky and damned indeed will be those who refuse to listen, heed and cooperate. Each one has to make a choice; unmindful of the bouquets or brickbats of the ignorant masses. It is a thorny path requiring tremendous courage, commitment and faith. Inner conscience attuned to the Indwelling Soul is the only guide. In the light of this inner wisdom we have to keep advancing on our way. It has to start as a solitary pilgrimage to the Holy Land of Light, Truth, Love and Eternal Life.

Any worthwhile change requires clear vision and strong will power. Apparently the scene is dismal. Courage and high idealism have disappeared and the youth is way-lost and overwhelmed with cowardice. We will not let ourselves discouraged by the appearances. We will keep moving ahead even if we have to do it alone. We, who have heeded the call, are already moving towards our goal and we will keep on advancing till the demonic forces dominating the present-day human consciousness are vanquished and replaced by angelic virtues. As we have resolved to transform the demonic era by the Golden Age, we will have to first transform ourselves individually and collectively into fit instruments of the Divine – body, mind and soul. There is no other way.

We are repeating the call of the Mahakal (Timeless Spirit) again and again. If this call is ignored, what more can we say than just to warn that in the near future Mahakal will compel the elites of humanity to come out of the prisons of their pursuits for power and pelf. Nobody would be able to waste precious resources for self-aggrandizement and self-indulgence. Nobody’s strength and intelligence would be allowed to be misused for self-gratification and ego-inflation.

The call is for glad and voluntary cooperation in this hour of God. If that is not given, the day is not far off when the Mahakal will extract it forcibly. Voluntary cooperation will bestow glory and bliss; forcible acquiescence will entail pain. The choice is ours.

In the New Era nobody will be allowed to grab and accumulate material riches. All vital resources of the Earth will be equitably distributed amongst all for leading a simple and healthy life of mutual caring and sharing.

When the followers of The Buddha started giving up there riches, young men and women left the worldly pleasures and became bhikshuk / bhikshuni for the betterment of this world. When Gandhiji started his movement for independence, millions of people voluntarily came forward to face the bullets and bear the atrocities of the foreign rulers. At that time, many people might have called them fools, but history is testimony to the fact that their decision of joining Gandhiji’s campaign for independence opened the doors of glory for them.

These days, Mahakal is calling the elites in all walks of life for assuming leadership for ushering the advent of a heavenly era for humanity. This is a golden opportunity for them. Whosoever breaks the shackles of worldly pleasures, greed and ego and joins the ranks of the warriors of Mahakal will be bestowed with divine boons. Those who refuse to heed the call will incur Divine wrath and deep and great will be their pain, suffering and lamentation.

It is a crucial choice; let it be made wisely.

[Adopted from the book in Hindi titled “Yug ki Pukar Ansuni na Karen - Yug ki Pukar Jise Suna hi Jaye” by Pandit Sriram Sharma Acharya ]