५. देवनागरी प्रयोग करने वाली ऍप्लिकेशन

५.१. ब्राउज़र

५.१.१. नेट्स्केप नैविगेटर

नेट्स्केप ६.०१ व उसके बाद के उद्धरणों द्वारा ऍच॰टी॰ऍम॰ऍल॰ दस्तावेज़ों को यू॰टी॰ऍफ़-८ कूटबन्धन में प्रदर्शित किया जा सकता है । दस्तावेज़ में बस <head> और </head> टैगों के बीच में यह पङ्क्ति चाहिये :
  <meta http-equiv="Content-Type" content="text/html; charset=UTF-8">

हिन्दी अक्षर प्रदर्शित करने के लिये नेट्स्केप का जमाव :

  1. Edit -> Preferences पर जायें ।
  2. Appearance -> Fonts वर्ग चुनें ।
  3. Language encoding "Unicode" चुनें ।
  4. Variable-width और Fixed-width fonts को "raghu" बनायें ।
  5. "Always use my font settings, overriding web page font" पर सही का निशान लगायें ।

अक्षर कूटबन्धन आयोजना यू॰टी॰ऍफ़॰-८ होनी चाहिये ।

  1. View -> Character Coding पर जायें
  2. सूची में से "Unicode (UTF-8)" चुनें

५.१.२. कॉङ्क्वरर

कॉङ्क्वरर में यूनीकोड के लिये अच्छा प्रबन्ध है । हिन्दी अक्षर प्रदर्शित करने के लिये ऐसे जमाव करें:

  1. Settings -> Configure Konqueror पर जायें
  2. बायीं ओर से "Konqueror Bowser" चुनें
  3. दाँईं तरफ़ के "Appearance" पर जायें
  4. charset "iso106460-1" चुनें
  5. इस कूटबन्धन के लिये सभी fonts को "raghu" कर दें और Default encoding को "utf8" कर दें ।

५.२. सम्पादन तन्त्र

५.२.१. युडिट

गैस्पर सिनाई का युडिट (http://czyborra.com/yudit/) ऍक्स विण्डो प्रणाली के लिये बहुत अच्छा यूनीकोड सम्पादन तन्त्र है । इसके द्वारा एक साथ कई भाषायें, लेखन के तरीके, स्थानीय कूटबन्धन मानकों के लिये परिवर्तन आदि किये जा सकते हैं । कुञ्जीपटल आयोजक मानचित्रों अर्थात कीबोर्ड कॉन्फ़िगुरेशन मैप्स की मदद से केवल अङ्ग्रेज़ी के कुचञ्जीपटल अर्थात् कीबोर्ड से ही सभी भाषाओं में लिखा जा सकता है । सुहूलियत के लिये परिवर्तन करना काफ़ी आसान है । जैसे, सबसे पहले आप अपनी मुद्रलिपि को बदलना चाहेंगे । मुद्रलिपि सूची से यूनीकोड यानी "Unicode" चुनें । उसके बाद आप लेखन का तरीका यानी इन्पुट मैथड अपनी सुहूलियत के अनुसार बदलें । इन तरीकों में सीधा यानी "Straight", यूनीकोड यानी "Unicode" व ऍस॰जी॰ऍम॰ऍल॰ यानी "SGML" काफ़ी काम के हैं । अन्य मौजूद लेखन तरीकों के लिये /usr/local/share/yudit/data/ को देखें । कोई परिवर्तन अपने आप से अगली बार लागू हो, इसके लिये अपनी $HOME/.yuditrc फ़ाइल को सम्पादित करें । सम्पादन के लिये जो सुविधायें उपलब्ध हैं, वे सम्पादन, कट व पेस्ट, और खोज व बदली यानी सर्च ऍण्ड रिप्लेस तक सीमित हैं । अपरिवर्तन यानी अण्डू की सुविधा नहीं है । युडिट ट्रू टाइप मुद्रलिपि की मदद से अक्षर प्रदर्शित कर सकता है । लेकिन लगता है कि यह संयुक्ताक्षर नहीं प्रदर्शित कर पाता ।

५.२.२. विम

विम (vim) (उद्धरण ६.०) में यू॰टी॰ऍफ़॰-८ के लिये अच्छा प्रबन्ध है। किसी भी यू॰टी॰ऍफ़-८ लोकेल में शुरू करने पर ये कॉंसोल व सम्पादित फ़ाइलों के लिये यू॰टी॰ऍफ़॰-८ कूटबन्धन मान कर चलता है। यह डबल वाइड (चीनी, जापानी, कोरियाई) अक्षरों व संयुक्ताक्षरों को भी प्रबन्धित करता है, इस तरह यू॰टी॰ऍफ़॰-८ वाले ऍन॰सी॰ऍस॰टी॰-टर्म में बिल्कुल सही बैठता है।

५.२.३. गैडिट

गैडिट (gedit) जीटीके टेक्स्ट विजेट की मदद से निर्मित सम्पादक है। गैडिट-०.९.० FontSet को नहीं समझता है। यानी की आप हिन्दी और अङ्ग्रेज़ी का सम्पादन एक साथ नहीं कर सकते। लेकिन सही मुद्रलिपि चुनने पर आप एक समय पर एक भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

५.२.४. ऍक्सैडिट

ऍक्सफ़्री८६-४.०.१ में xedit लोकेल सही होने पर यू॰टी॰ऍफ़-८ फ़ाइलें सम्पादित कर सकता है। अपनी $HOME/.Xdefaults फ़ाइल में यह पङ्क्ति डाल दें:
  "Xedit*international: true"

५.३. विपत्र प्रेषक

१ जनवरी १९९९ के बाद निकले पत्र ग्राहक यानी मेल क्लाइण्ट यू॰टी॰ऍफ़-८ कूटबन्धित पत्र भेजने और प्रदर्शित करने के काबिल होने चाहिये, नहीं तो उन्हें कम आँका जाता है। लेकिन इन पत्रों में यह माइम लेबल होना चाहिये:
  Content-Type: text/plain; charset=UTF-8
  Content-Transfer-Encoding: 8bit

किसी भी यू॰टी॰ऍफ़-८ फ़ाइल को "mail" निर्देश के साथ केवल नलिकाबद्ध करने से काम नहीं चलेगा। माइम लेबल भी सही होना चाहिये। मेल ग्राहक निर्माता कृपया http://www.imc.org/imc-intl/http://www.imc.org/mail-i18n.html को देखें।

अब कुछ विशेष पत्र ग्राहकों (या "मेल यूज़र एजेण्टों") के बारे में:

५.३.१. केमेल

केमेल(के॰डी॰ई॰ १.० वाला) में यू॰टी॰ऍफ़-८ पत्रों की सुविधा बिल्कुल भी नहीं है।

५.३.२. नेट्स्केप मेल

नेट्स्केप मेल यू॰टी॰ऍफ़॰-८ कूटबन्धन में पत्र भेजने और प्रदर्शित करने का काम कर सकता है, लेकिन इसके लिये थोड़ा अपनी ओर से हस्तक्षेप पड़ना पड़ता है। यू॰टी॰ऍफ़-८ कूटबन्धित पत्र भेजने के लिये:

  1. "Mail" खिड़की खोलने के बाद, लेकिन सन्देश लिखना शुरू करने से पहले, विकल्प सूची यानी मेन्यू से "View -> Character Coding -> Unicode (UTF-8)" को चुनें।

  2. फिर सन्देश लिखें और उसे भेज दें।

यू॰टी॰ऍफ़॰-८ कूटबन्धित पत्र प्राप्त होने पर, नेट्स्केप तुरन्त यू॰टी॰ऍफ़॰-८ में प्रदर्शन नहीं करता है, न ही कोई इशारा करता है कि पत्र यू॰टी॰ऍफ़॰-८ कूटबन्धित है। आपको विकल्प पत्र से View -> Character Coding -> Unicode (UTF-8) चुनना होगा।

यू॰टी॰ऍफ़-८ पत्र प्रदर्शित करने के लिये नेट्स्केप अलग मुद्रलिपियों का इस्तेमाल करता है। मुद्रलिपियँ जमाने के लिये Edit -> Preferences -> Fonts संवाद बक्से में "Unicode" मुद्रलिपि वर्ग को चुनें।

५.३.३. ई ऍक्स ऍम ऍच

exmh 2.1.2 with टीके ८.४ ए १ के साथ ई ऍक्स ऍम ऍच २.१.२, यदि आप अपनी $HOME/.Xdefaults फ़ाइल में यह पङ्क्तियाँ
  !
  ! Exmh
  !
  exmh.mimeUCharsets: utf-8
  exmh.mime_utf-8_registry: iso10646
  exmh.mime_utf-8_encoding: 1
  exmh.mime_utf-8_plain_families: fixed
  exmh.mime_utf-8_fixed_families: fixed
  exmh.mime_utf-8_proportional_families: fixed
  exmh.mime_utf-8_title_families: fixed
डाल दें तो यू॰टी॰ऍफ़-८ पत्रों की पहचान और सही प्रदर्शन होगा।

1
Hosted by www.Geocities.ws